Anupama 04 January: अनुज और अनुपमा की जिंदगी में श्रुति निभाएगी किरदार,   शाह हाउस में होगा जबरदस्त ड्रामा
सीरियल 'अनुपमा' में इस समय काफी कुछ देखने को मिल रहा है। एक बार फिर से टीटू ने डिंपल की जिंदगी में वापस आ चुका है।
Anupama 04 January: अनुज और अनुपमा की जिंदगी में श्रुति निभाएगी किरदार,   शाह हाउस में होगा जबरदस्त ड्रामा
सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, डिंपल के लाख मना करने के बाद भी टीटू उसे छोड़ने को राजी नहीं है। एक बार फिर टीटू वनराज का सामना करता है।
Anupama 04 January: अनुज और अनुपमा की जिंदगी में श्रुति निभाएगी किरदार,   शाह हाउस में होगा जबरदस्त ड्रामा
वनराज एक बार फिर से टीटू की क्लास लगाता है। टीटू दावा करता है कि वो अपने प्यार को नहीं भुलाएगा।
Anupama 04 January: अनुज और अनुपमा की जिंदगी में श्रुति निभाएगी किरदार,   शाह हाउस में होगा जबरदस्त ड्रामा
काव्या भी डिंपल को अपने दिल की बात सुनने के लिए कहती है। दूसरी तरफ अनुपमा अपने बॉस की मां से बात करती है।
इस दौरान अनुपमा को अपने बॉस के अतीत के बारे में पता चलता है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक नया बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, वनराज तपिश की बातें सुनकर चौंक जाएगा।
वनराज एक बार फिर डिंपल के लिए मुसीबत खड़ी करने वाला है। अपने काम के दम पर अनुपमा प्रमोशन हासिल कर लेगी।
अनुपमा का बॉस उसके हाथ का खाना खाकर खुश हो जाएगा। जिसके बाद श्रुति अनुपमा को आद्या के जन्मदिन का ऑर्डर देगी।
अनुपमा शेफ बनकर आद्या की पार्टी में खाना बनाएगी। इस दौरान अनुज और आद्या का सामना एक बार फिर अनुपमा से होगा।
अनुपमा को देखकर अनुज चौंक जाएगा। पार्टी में श्रुति तो पता चलेगा कि अनुपमा और अनुज का कोई रिश्ता है।
जल्द ही अनुपमा का सच श्रुति जान जाएगी। श्रुति फैसला करेगी कि वो अनुज और अनुपमा को एक करके दम लेगी। हालांकि आद्या श्रुति को अनुज की पत्नी बनाने की कोशिश करेगी।
आद्या को इस बात का डर सताएगा कि कहीं अनुपमा फिर से अनुज की जिंदगी में वापस न आ जाए।
इसी बीच डिंपल तपिश के साथ शादी करने का फैसला करेगी। डिंपल का ये फैसला वनराज का बीपी बढ़ाने वाला है। हालांकि काव्या इस बार भी डिंपल का ही साथ देगी।