सीरियल 'अनुपमा' में इस समय सारा फोकस काव्या पर है। समर की मौत के बाद शाह परिवार ने एक बार फिर से जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
अनुपमा काव्या की गोदभराई की रस्म निभाने की तैयारी में है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, डिंपल और पाखी की अनुपमा डांट लगाती है।
अनुपमा दावा करती है कि अगर दोनों ने काव्या की गोदभराई में नौटंकी की तो उससे बुरा कोई नहीं होगा।
वहीं मालती अनुज और अनुपमा को दूर करने की प्लानिंग करती है। मौका मिलते ही अनुज अनुपमा के पास पहुंच जाता है।
अनुज अनुपमा से वादा करता है कि वो उसके साथ सबके सामने रोमांस करेगा। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा को अनुज खूब परेशान करेगा। अनुपमा को पछतावा होगा कि उसने अनुज से क्यों पंगा लिया। काव्या भी सजधजकर अपनी गोदभराई की रस्म में जाएगी।
परिवार की सभी औरतें मिलकर काव्या की गोदभराई करेंगी। इस दौरान काव्या इमोशनल हो जाएगी। काव्या अनुपमा से पूछेगी कि क्या वो एक अच्छी मां बन पाएगी।
ऐसे में अनुपमा काव्या को लंबा चौड़ा ज्ञान देगी। इसी बीच अनुज और अनुपमा को साथ डांस करने का मौका मिलेगा।
यहां भी मालती अपनी नाक घुसाने की कोशिश होगी। रस्मों के दौरान मालती बा से भी बहस करेगी। इस दौरान एक लड़का अनुपमा के घर में घुस जाएगा।
ये लड़का खुद को अनुपमा का फैन बताएगा। ये लड़का अनुपमा के साथ डांस करने की जिद करेगा। ऐसे में अनुपमा इस लड़के को मना नहीं कर पाएगी।
अनुपमा और ये लड़का मिलकर शानदार डांस करेंगे। इस लड़के के साथ डांस करते हुए अनुपमा को समर की याद आ जाएगी।
दूसरी तरफ डिंपल इस लड़के पर भड़क जाएगी। अनुपमा को पता चलेगा कि ये लड़का डिंपल से प्यार करता है।