Anupama Upcoming Twist 3 June: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में आए दिन धमाके पर धमाके हो रहे हैं। शो में समर और डिंपल की शादी की तैयारी जोरों-शोरों पर हो रही है। दूसरी ओर अनुपमा और अनुज के बीच भी गलतफहमियां दूर हो गई हैं।
हालांकि इन सबके बाद भी अनुपमा और अनुज साथ नहीं आ पाए हैं। बीते दिन रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में देखने को मिला कि अनुज अपनी और अनुपमा की अधूरी प्रेम कहानी का दुख मनाता है।
वहीं दूसरी ओर अनुपमा अपने बेटे की शादी की तैयारी में लगी होती है। हालांकि रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट अभी यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
रुपाली गांगली के 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि डिंपल दुल्हन बनकर तैयार होगी। लेकिन वह खुद से ही बातें करते हुए कहेगी कि आगे तुझे लड़ना है, लेकिन हंसकर। तभी वहां बरखा आ जाएगी जो उसके दिमाग में जहर घोलेगी।
बरखा डिंपल को सलाह देगी कि वह समर पर काबू बनाए और बा से फुल टक्कर ले। इसके साथ ही बरखा, डिंपल को समझाएगी कि वह किसी भी मामले में किंजल को अपने से आगे न निकलने दे।
गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि काव्या वनराज को अपनी प्रेग्नेंसी का सच बताएगी। वह वनराज से कहेग कि मुझे पता चल गया है कि मां बनने का एहसास क्या होता है। इसपर वनराज उससे पूछेगा कि आखिर बात क्या है।
काव्या उससे कहेगी कि वह मां बनने वाली है और वनराज पिता। हालांकि वह वनराज से साफ कर देगी कि वह अपने बच्चे को अकेले पाल लेगी, उसे किसी के सहारे की जरूरत नहीं है। काव्या के जाने के बाद वनराज को कहीं न कहीं बच्चे के लिए खुशी होगी।
रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि बरखा और अधिक बिजनेस पर कब्जा जमाने की फिराक में होंगे।
लेकिन माया उनके प्लान पर कैंची चला देगी। वह अनुज से कहेगी कि क्यों न वे लोग अहमदाबाद में ही शिफ्ट हो जाएं।
बरखा उसे रोकने की कोशिश करेगी, लेकिन वह नहीं मानेगी। इन सबमें अंकुश भी माया का ही सपोर्ट करेगा, जिससे अनुज अहमदाबाद में रुकने के लिए तैयार हो जाएगा।