सीरियल 'अनुपमा' में एक बार फिर से सास बहू का ड्रामा शुरू हो चुका है। मालती बार बार अनुपमा का रास्ता काटने की कोशिश कर रही है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा ऐलान करती है कि वो काव्या के बेबी शॉवर की तैयारी करेगी। दूसरी तरफ तोषु देश छोड़ने की तैयारी करता है।
बापूजी और वनराज को ये बात पता चल जाती है। बापूजी तोषु की अच्छे से क्लास लगाते हैं। वहीं घर में पाखी डिंपल को मिल रही अटेंशन से चिढ़ जाती है।
अनुज और अधिक दोनों ही डिंपल का ख्याल रखते हैं। डिंपल को मिल रहा ये प्यार पाखी के लिए मुसीबत बनने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा मालती के खिलाफ जाकर शाह हाउस पहुंच जाती है।
अनुपमा का शाह हाउस जाना मालती को पसंद नहीं आता है। मालती अनुज के कान भरने की कोशिश करती है।
दूसरी तरफ घर में पाखी और डिंपल का झगड़ा हो जाता है। ऐसे में अनुपमा डिंपल और पाखी दोनों की अच्छे से क्लास लगाती है। सीरियल 'अनुपमा' में बा काव्या को अपने कंगन देने का फैसला करती हैं।
बा अनुपमा को बताती है कि गहनों के नाम पर उनके पास केवल कंगन ही बचे हैं। ऐसे में अनुपमा बा को अपने कंगन दे देगी। बा काव्या की गोदभराई में अनुपमा के कंगन पहनेगी।
बा के हाथ में मालती के कंगन देखकर बा चिढ़ जाएगी। ऐसे में मालती बा से बहस करेगी। बा भी मालती की बोलती बंद कर देगी। परिवार के लोग वनराज को बताएंगे कि काव्या का बेबी शॉवर है।
बच्चे का नाम सुनते ही वनराज नाचना शुरू कर देगा। वनराज को एक बार फिर से समर की याद आ जाएगी।
वहीं मालती फैसला करेगी कि वो अनुपमा को सबक सिखाएगी। मालती को ये डर सताने लगेगा कि कहीं अनुपमा अनुज का सारा पैसा शाह हाउस न पहुंचा दे।