टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, भाईदोज के मौके पर पराग बंटवारे का ऐलान करेगा.
पराग कहेगा कि आर्यन के हिस्से की प्रॉपर्टी माही को दी जाएगी. पराग का ये फैसला अंश को पसंद नहीं आएगा.
अंश परिवार के सामने माही को अपनी बहन मानने से इनकार कर देगा. अंश दावा करेगा कि माही उसका बिजनेस बर्बाद करने की कोशिश कर रही है ताकि गौतम के साथ शादी कर सके.
माही और गौतम की लव स्टोरी के बारे में जानकर वसुंधरा को सदमा लगने वाला है. वहीं कोठारी हाउस पहुंची अनुपमा भी अंश की सारी बातें सुन लेगी. अनुपमा माही की क्लास लगाने वाली है.
मौका पाते ही माही अनुपमा के पैरों में गिर जाएगी. माही दावा करेगी कि वो गौतम के बिना नहीं रह सकती.
ये बात सुनकर ख्याति का पारा हाई होने वाला है. ख्याति कहेगी कि माही ने उसे धोखा दिया है.
परिवार के लोग गौतम को आस्तीन का सांप बताएंगे. वहीं पराग का भाई गौतम पर घर की बहू पर डोरे डालने के आरोप लगाएगा.
ऐसे में गौतम भी माही के साथ शादी करने की इच्छा जताएगा. गौतम अनुपमा के पैरों में पड़ जाएगा.
मामले की नजाकत को देखते हुए अनुपमा माही और गौतम की शादी करवाने का फैसला करने वाला है. ऐसा करके अनुपमा ख्याति और वसुंधरा को अपनी दुश्म बनाने वाली है.
माही और गौतम की शादी की खबर सुनते ही प्रार्थना के सीने पर भी सांप लोटने वाले हैं. प्रार्थना को डर लगने लगेगा कि कहीं माही और गौतम मिलकर उसके बच्चे को नुकसान न पहुंचा दें.