सीरियल 'अनुपमा' की कहानी समय के साथ उलझती चली जा रही है। अनुपमा को समझ नहीं आ रहा है कि वो अपने परिवार को छोड़कर कैसे अमेरिका जाए। हालांकि अनुपमा दिल पर पत्थर रखकर अमेरिका जाने के लिए मान गई है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, शाह परिवार से विदाई लेते समय अनुपमा खूब रोती है। डिंपल अनुपमा के आगे अच्छी बहू होने का दिखावा करती है।
दूसरी तरफ अनुज अनुपमा का बेसब्री से इंतजार करता है। अनुज का हाल देखकर माया चिढ़ जाती है। इसी बीच माया के सामने एक बड़ा राज खुलने वाला है। जिसकी वजह से अनुपमा की जिंदगी में भूचाल आ जाएगा।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा से पहले पाखी और अधिक कपाड़िया हाउस पहुंच जाएंगे। यहां पर पाखी अधिक से प्यार से बात करने की कोशिश करेगी।
वहीं अधिक गुस्से में पाखी पर हाथ उठा देगा। बरखा जान जाएगी कि अधिक को गुस्सा आ रहा है। अधिक बरखा को बताएगा कि पाखी उसकी जासूसी करने की कोशिश कर रही है।
बरखा डर जाएगी कि कहीं पाखी अनुज और अनुपमा के सामने सच न बोल दे। बरखा अधिक को समझाएगी हालांकि वो अपनी बहन की बात सुनने से मना कर देगा।
इसी बीच अनुपमा पहुंच जाएगी। पाखी अनुपमा से लिपटकर बहुत रोएगी। छोटी अनु भी अनुपमा का स्वागत करेगी। अनुज अनुपमा को एक गुलाब देगा। अनुज आरती करके अनुपमा का स्वागत करेगा। इसी बीच माया अनुज के हाथ से थाली गिरा देगी।
माया कहेगी कि अनुज भी अनुपमा के पीछे अमेरिका जा रहा है। ये बात जानकर अनुपमा चौंक जाएगी। अनुज भी गुस्से में बरखा पर हाथ उठा देगा। तिलमिलाई माया अनुपमा के पीछे पीछे जाएगी।
माया अनुपमा पर अपनी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करेगी। हालांकि इस एक्सीडेंट में माया की ही मौत होने वाली है। माया के मरते ही अनुपमा अमेरिका के लिए रवाना हो जाएगी। हालांकि अनुज चाहकर भी अनुपमा के पीछे नहीं जा सकेगा।