सीरियल 'अनुपमा' में इस समय काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। हालांकि सीरियल 'अनुपमा' की कहानी आगे बढ़ने को तैयार नहीं है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आपने देखा, अनुज माया पर भड़क जाता है।
अनुज माया पर हाथ उठा देता है। ऐसे में माया अनुज को भड़काती है। अनुज माया को याद दिलाएगा कि उसने मजबूरी में आकर उसकी मदद की थी।
अनुज अब भी माया से प्यार नहीं करता है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और नया ड्रामा शुरू होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि माया अनुज की बातें सुनकर बौखला जाएगी. माया सबने में देखेगी कि उसने अनुपमा की जान ले ली है।
गुस्से में अनुपमा घर का सारा सामान तहसनहस मचा देगी। अनुपमा माया का हाल देखकर परेशान हो जाएगी। अनुपमा माया के कमरे को साफ करेगी। अनुपमा माया को गणपति की मूर्ति देगी।
अनुपमा माया को याद दिलाएगी कि उसे माया के साथ खेल खेलनी की कोशिश नहीं कर रही है। अगर अनुज को अनुपमा के पास जाना होगा तो उसे कोई नहीं रोक करता।
अनुपमा दावा करेगी कि अब भी उसका और अनुज का तलाक नहीं हुआ है। अनुपमा अनुज पर माया के सामने हक जमाएगी। माया अनुपमा से कहेगी कि वो अपनी मर्जी से अनुज को छोड़ रही है।
अनुपमा दावा करेगी कि अब भी उसका और अनुज का तलाक नहीं हुआ है। अनुपमा अनुज पर माया के सामने हक जमाएगी। माया अनुपमा से कहेगी कि वो अपनी मर्जी से अनुज को छोड़ रही है।
अनुपमा की बातें सुनकर माया को अपनी गलती का एहसास होगा। अनुपमा माया से बात करके घर से निकल जाएगी। माया अनुपमा से माफी मांगने के लिए बाहर जाएगी। जमाने के सामने माया अनुपमा के पैर पकड़कर माफी मांगेगी। इसी बीच माया को जोरदार खांसी आएगी।
अनुपमा माया के लिए पानी लेने जाएगी। इसी बीच अनुपमा एक ट्रक के आगे आ जाएगी। माया सही समय पर आकर अनुपमा की जान बचा लेगी। इस हादसे में माया की जान चली जाएगी। इसी बीच अनुज भी अनुपमा के पास पहुंच जाएगा। इस एक्सीडेंट की वजह से माया हमेशा के लिए अनुपमा की जिंदगी से चली जाएगी। वहीं अधिक पाखी को पीटना शुरू कर देगा।