Anupama 02 January: अनुज को सताएगी अनुपमा की याद, अनुज की जिंदगी में आएगा तूफान
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अनुपमा की पहचान सबके सामने आने लगी है। कुछ लोग जान चुके हैं कि जोशी बेन कोई और नहीं बल्कि अनुपमा है।
Anupama 02 January: अनुज को सताएगी अनुपमा की याद, अनुज की जिंदगी में आएगा तूफान
अनुज को एक बार फिर अनुपमा की याद आती है। अनुपमा की डिश बनाकर अनुज आद्या का दिल जीतता है।
Anupama 02 January: अनुज को सताएगी अनुपमा की याद, अनुज की जिंदगी में आएगा तूफान
वहीं डिंपल टीटब को बहुत मिस करती है। डिंपल फैसला करती है कि वो टीटू के साथ अपने सारे रिश्ते खत्म कर देगी।
Anupama 02 January: अनुज को सताएगी अनुपमा की याद, अनुज की जिंदगी में आएगा तूफान
इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अपने प्यार को भुलाकर डिंपल फिर से शाह हाउस की गुलाम बन जाएगी।
डिंपल अपने बेटे को पालने में सारा समय बिता देगी। दूसरी तरफ अनुज आद्या को मनाने की कोशिश करेगा।
इस दौरान अनुज को पता चलेगा कि आद्या उसके हाथ से निकल गई है। आद्या की हरकतें देखकर अनुज चौंक जाएगा।
अनुज को शह होने लगेगा कि अनुपमा भी अमेरिका में ही है। दूसरी तरफ श्रुति अनुपमा की असली पहचान बताने की कोशिश करेगी। श्रुति साबित कर देगी कि जोशी बेन ही अनुपमा है।
ऐसे में आद्या के सामने अनुपमा की असली पहचान आ जाएगी। अनुज को अपने जाल में फंसाने के लिए आद्या श्रुति को मोहरा बनाएगी। आद्या श्रुति को अनुज की पत्नी बनने के लिए कहेगी।
इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ट्विस्ट आएगा। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में जल्द ही एक औरत की एंट्री होगी।
इस औरत के आने से अनुपमा की जिंदगी काफी हद तक संवर जाएगी। ये औरत कोई और नहीं बल्कि अनुपमा के बॉस की मां होगी।
अपनी मां के आगे अनुपमा के बॉस की बोलती बंद हो जाएगी। जल्द ही ये औरत अनुपमा की काफी मदद करेगी।