सीरियल 'अनुपमा' की रेटिंग के मामले में हालत खराब हो चुकी है। गुम है किसी के प्यार में और इमली ने सीरियल 'अनुपमा' की जगह हथिया ली है।
यही वजह है जो सीरियल 'अनुपमा' इस हफ्ते टीआरपी में नंबर 3 पर जा पहुंचा है। सीरियल 'अनुपमा' की गिरती रेटिंग मेकर्स के लिए आफत बन चुकी है।
वहीं सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में भी हंगामा मचा हुआ है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा डिंपल और तपिश की शादी पक्की करने का फैसला करती है।
मौका मिलते ही अनुपमा तपिश से मुलाकात करने पहुंच जाती है। इस दौरान अनुपमा तपिश के दिल की बात जानने की कोशिश करती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, वनराज डिंपल और तपिश की शादी के खिलाफ खड़ा हो जाएगा। दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा के बीच की दूरियां बढ़ने वाली हैं।
अनुज को लगने लगेगा कि अनुपमा उसके लिए सही पार्टनर नहीं है। अनुज और अनुपमा की लड़ाई के बीच मालती मौके का पूरा फायदा उठाने वाली है।
मालती घर में छोटी अनु को अनुज अनुपमा से अलग करने का प्लान बनाएगी। इस काम में मालती पाखी का सहारा लेगी।
पाखी छोटी अनु के कान भरेगी कि अनुपमा उसे अनाथालय भेज देगी। ये बात जानकर छोटी अनु घबरा जाएगी।
मालती भी पाखी की हां में हां मिलाएगी। पाखी की बातें सुनकर अनुपमा को जोरदार मिर्ची लगने वाली है।
अनुपमा सबके सामने पाखी को खूब जलील करेगी। अनुपमा कहेगी को पाखी से सारे हक छीन लेगी। धमकी मिलने का बाद भी पाखी नहीं सुधरेगी।
छोटी अनु को डर सताने लगेगा कि वो अपने माता पिता से अलग हो जाएगी। वहीं अनुपमा और अनुज अमेरिका जाने का प्लान बनाएंगे। इस दौरान अनुपमा फैसला करेगी कि वो कुछ समय के लिए छोटी अनु को अनाथालय में रखेगी।