Anupama : अनुपमा की शुरुआत होगी और देखने को मिलेगा कि अनु-अनुज दोनों ही काव्या की गोद भराई की तैयारी कर रहा होगा। ऐसे में मालती देवी आएगी और कई सवाल पूछेगी।
मालती देवी को चिंता रहेगी कि अनुज क्यों अपने पैसे इस गोद भराई में खर्च कर रहा है, क्यों अनुपमा के एक्स हसबैंड वनराज की चिंता कर रहा है।
मालती देवी कई सवाल करेगी और अनुपमा सभी के जवाब देगी, लेकिन इसके बाद भी मन ही मन में गुरु मां सोचेगे कि उसे ही अनुज को इस सब से बाहर निकालना होगा।
अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा कि शो में नए किरदार तपिश टीटू की एंट्री हुई है। डिंपी एक इवेंट में अपनी दोस्त के साथ रहेगी, जहां पर तपिश की स्वैद के साथ एंट्री होगी।
डिंपी बार बार पूछेगी कि कौन है ये? इसके बाद पता लगेगा कि तपिश एक डांसर है और इसके बाद वो अपना परफॉर्मेंस देगा।
डिंपी, तपिश का डांस परफॉर्मेंस देगी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होगी लेकिन डिंपी, तपिश से बिलकुल भी इम्प्रेस नहीं होगी। डिंपी कई बार तपिश की बेइज्जती करेगी।
वहीं दूसरी ओर दिखेगा कि अनुपमा, बा के साथ रहेगी और काव्या की गोदभराई की बात करेगी। तभी वनराज और बापूजी, साथ में घूमकर आएंगे। इसके बाद अनुपमा, वनराज को बताएगी कि कल काव्या की गोदभराई रखी है।
इसके बाद अनुपमा, वनराज से पूछेगी कि क्या काव्या के पिता की जगह पर आप बैठेंगे? इसका जवाब बिना दिए ही वनराज चला जाएगा। ये देखर बा-बापूजी उदास हो जाएंगे लेकिन अनुपमा उन्हें उम्मीद देगी। इसके बाद बा, अनुपमा को कहेगी कि गुरु मां को सिर पर मत चढ़ाना।
जब अनुपमा, शाह हाउस से जा रही होगी तो तोषू-किंजल दरवाजे पर दिख जाएंगे। ऐसे में अनुपमा, दोनों को काव्या की गोद भराई के लिए इनवाइट करेगी।
इस दौरान बा एक बार फिर से दोनों को ताना मारेगी। अनुपमा, इस बीच तोषू और किंजल से परी के बारे में पूछेगी कि उसे घर पर क्यों छोड़कर जाते हो?
ऐसे में तोषू-किंजल, अनुपमा को सुनाएंगे... लेकिन अनुपमा दोनों की बोलती बंद कर देगी। अनुपमा कहेगी कि परी को डे केयर में डालने की आदत डालो।