Anupama Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा में कल देखने को मिला था की तोषू किंजल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का इल्जाम लगाता है।
ऐसे में यह देख अनुपमा किंजल का साथ देते हुए उसे जबरदस्ती के रिश्ते से अलग कराने में मदत करेगी।
वहीं दूसरी तरफ अंश के पीछे आध्या और डिंपी की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस रिपोर्ट में जानिए आज कहानी में क्या नए ट्विस्ट आएंगे।
सीरियल अनुपमा के शुरुआत में देखने को मिलेगा की तपिश डिंपी को मुंबई चलने का जोर देता है। हालांकि डिंपी अंश का हिस्सा लेने के चक्कर में जाने से मना कर देती है, जिसे देख तपिश उसे अकेला छोड़ चला जाता है।
अंश के चक्कर में फिर एक बार डिंपी और आध्या के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो जाती है। इस बार दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ जाता है की डिंपी आध्या पर हाथ उठाने को तैयार हो जाती है लेकिन अनुज वहाँ आकार रोक देता है।
अनुज और अनुपमा रात को छुपकर खूब रोमांस करते हैं। दोनों के दूजे के प्यार में गोते लगा रहे हैं। इस बीच अनुपमा अनुज को शादी के प्रपोज करती है।
अनुपमा घुटनों पर बैठ हाथ में लॉकेट पकड़ अनुज को शादी के लिए प्रपोज करती है। दोनों के दूजे को यह खास भगवान वाले लॉकेट एक दूजे को पहनाते है।
कहानी में आगे अनुज और अनुपमा सभी को बताते हैं की वह जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। जिसे सुन कई लोग खुश हुए तो डिंपी, तोषू, पाखी और डॉली अनुज और अनुपमा को बड़ी उम्र में शादी का मजाक बनाते हैं।
शो के प्रीकैप में दिखाया गया की अनुज और अनुपमा को बाइक वाला टक्कर मार देता है। इतना ही नहीं दोनों के लॉकेट भी टूट कर बिखर जाते हैं जिसे देख अनुपमा की गबराहट बढ़ जाती है।