सीरियल 'अनुपमा' में समर और डिंपल की शादी की रस्में आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में इस समय खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है।
माया की वजह से अनुज और अनुपमा की कहानी में जमकर लड़ाई हो रही है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आपने देखा, अनुज अनुपमा को सारा सच बता देता है।
अनुपमा अनुज को माफ करने का फैसला करता है। वहीं माया अनुज अनुज को तलाक लेने के लिए कहती है।
अनुज अनुपमा को तलाक देने से इनकार कर देता है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, बरखा गलती से अनुज के सामने अपने ही प्लान की पोल खोल देगी। अनुज बरखा पर पूरे परिवार के सामने भड़क जाएगा।
अनुज जानने की कोशिश करेगा कि बरखा को सब कैसे पता। ऐसे में बरखा वनराज और माया की पोल पूरे घर के सामने खोलकर रख देगी। बरखा दावा करेगी कि वनराज को पहले दिन से सब पता था।
वनराज की पोल खुलते ही अनुपमा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। अनुपमा वनराज को खूब जलील करेगी। वहीं बापूजी भी वनराज को गलत बताएंगे।
ये बात वनराज, बरखा और माया को चुभने वाली है। लड़ाई के बाद अनुज और अनुपमा समर की हल्दी ही रस्म में जुट जाएंगे। ऐसे में माया भी नौकरानी की तरह घर के काम करेगी।
माया अनुज को इंप्रेस करने के लिए एक नया पैतरा चलने वाली है। वहीं बरखा डिंपल के कान भरेगी। बरखा डिंपल को शाह परिवार के खिलाफ इस्तेमाल करने वाली है। दूसरी तरफ काव्या वनराज को अपनी प्रेग्नेंसी का सच बता देगी।