Anupamaa 01 August 2023: अनुपमा ने छोड़ा काव्या का साथ, अनिरुद्ध ने बच्चे को अपनाने से किया इनकार
Anupama Upcoming 1 August: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। शो की टीआरपी रेटिंग बढ़ाने के लिए मेकर्स 'अनुपमा' में धमाके पर धमाका कर रहे हैं। लेकिन 'अनुपमा' का करंट ट्रैक दर्शकों के सिर के ऊपर से जा रहा है।
Anupamaa 01 August 2023: अनुपमा ने छोड़ा काव्या का साथ, अनिरुद्ध ने बच्चे को अपनाने से किया इनकार
दरअसल, अब काव्या ने अनुपमा को बता दिया है कि वह वनराज नहीं बल्कि अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है। बीते दिन भी रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिला कि काव्या अनुपमा को अकेले में ले जाकर बताती है कि वह अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है।
Anupamaa 01 August 2023: अनुपमा ने छोड़ा काव्या का साथ, अनिरुद्ध ने बच्चे को अपनाने से किया इनकार
इस बात से अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। वह काव्या को उसकी धोखेबाजी के लिए फटकार भी लगाती है। हालांकि रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
Anupamaa 01 August 2023: अनुपमा ने छोड़ा काव्या का साथ, अनिरुद्ध ने बच्चे को अपनाने से किया इनकार
रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुपमा काव्या को फटकार लगाएगी कि उसने अपना ही घर तोड़कर रख दिया। अनुपमा काव्या को फटकारेगी कि पहले उसने वनराज के साथ मिलकर अनिरुद्ध को धोखा दिया और अब अनिरुद्ध के साथ मिलकर वनराज को धोखा दे दिया।
वहीं जब काव्या सफाई देने की कोशिश करेगी तो अनुपमा उसपर भड़केगी और कहेगी कि तुम अपने धोखे पर पर्दा नहीं डाल सकती हो। अनुपमा काव्या को शादी की 25वीं सालगिरह पर मिला धोखा भी याद दिलाएगी।
गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुपमा की बातें सुनने के बात काव्या खुद को बेचारी कहेगी। वह बताएगी कि एक वक्त ऐसा था जब सबने मुझे पराया कर दिया था। इस बच्चे के आने से मुझे जीने की उम्मीद मिली।
यहां तक कि वनराज भी मुझे प्यार करने लगा था। परिवार की अटेंशन मिलने लगी थी। लेकिन अनुपमा उसकी एक बात नहीं सुनती और काव्या को सबके सामने सच जाहिर करने की सलाह देती है। वह काव्या को सलाह भी देती है कि वह वनराज से तलाक लेकर अपने बच्चे के साथ जिंदगी शुरू करे।
'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि वनराज अनुपमा को काव्या को ढूंढते-ढूंढते उस कमरे तक जा पहुंचेगा, जहां दोनों बातें कर रही होंगी। वह काव्या को यह कहते हुए सुन लेगा कि यह बच्चा वनराज का नहीं बल्कि अनिरुद्ध का है।
इस बात से वनराज को झटका लगेगा और उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। 'अनुपमा' के स्पॉइलर वीडियो में भी देखने को मिला कि वनराज खुद को कार में बंद करके चीखता है। वहीं अंकुश की नाजायज औलात भी कपाड़िया मेंशन में कदम रखती है।