Anupama 5 September Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टार सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों हाई वॉल्ट्ज ड्रामा देखने को मिल रहा है।
हर दिन कहानी में नए मोड़ आने की वजह से सीरियल टीआरपी लिस्ट में मानों आसमान छू रहा है।
सीरियल के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को ढेर सारा ट्विस्ट और मसाला देखने को मिलने वाला है।
अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अधिक और बरखा अनुज के सामने रोमिल को चोर साबित कर देते हैं, लेकिन अनुपमा को पता होता है की इन सब साजिश के पीछे अधिक है।
वहीं दूसरी तरफ काव्यके सच से बा उभर नहीं पा रही हैं। इस खास रिपोर्ट में पढ़िए की सीरियल में आज क्या होने वाला है।
सीरियल अनुपमा के शुरूआती एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रोमिल हाल में बैठकर रो रहा होता है तभी वहां अनुपमा आकर उसे गाल पर बर्फ की सिकाई करती है और उसे दिलासा देती है।
वो कहती है की उसे पता है की ये चोरी तुमने नहीं अधिक ने की ऐसे में रोमिल खुश हो जाता है।
लेकिन अनुपमा सभी के सामने इस बात को साबित नहीं कर पाई क्यूंकि उसके पास कोई सबूत नहीं है। इसे देख रोमिल रोने लगेगा और अनुपमा में अपनी मां की छवि देखेगा।
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की अनुपमा बातों-बातों में अधिक के मुंह से सच निकलवा लेगी, ऐसे में वो उसे खरी खोटी सुनाएगी।
इसी दौरान पाखी बीच में आ जाएगी और अनुपमा को रिश्ता तोड़ने को लेकर धमकी देगी, लेकिन वो इन बातों से नहीं डरेगी।
वो अधिक को कहेगी की अगर तुमने ये सब बंद नहीं किया तो तुम और बरखा को मैं घर से बाहर निकाल दूंगी।