Anupama Twist 3 August: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो की टीआरपी रेटिंग उठाने के लिए मेकर्स 'अनुपमा' में न केवल जबरदस्त मोड़ ला रहे हैं, बल्कि कई नए किरदारों की एंट्री भी करा चुके हैं।
इन दिनों 'अनुपमा' का पूरा ट्रैक नाजायज बच्चों पर घूम रहा है। बीते दिन रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिला कि वनराज काव्या का सच सुनने के बाद बुरी तरह टूट जाता है।
वह खुद को कार में बंद करके जोर-जोर से चीखता है। अनुपमा उसे संभालने की कोशिश करती है और समझाती है कि इन सबमें बच्चे की कोई गलती नहीं है। हालांकि गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि पार्टी के बीच अंकुश आता है, लेकिन वह साथ में अपने नाजायज बेटे रॉमिल को भी लेकर आता है। अंकुश के बेटे को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है, वहीं दूसरी ओर बरखा का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है।
वह अंकुश के बेटे को अपनाने से साफ इंकार कर देती है, साथ ही उसे कपाड़िया हाउस से दूर करने के लिए भी कहती है। बरखा अंकुश पर अय्याशियां करने का आरोप लगाती है, जिसपर वह जवाब देता है, "जब किसी को घर में प्यार न मिले तो उसे बाहर तलाशना ही पड़ता है।"
गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अंकुश बरखा को ताने मारता है, जिसपर बरखा उसे जोरदार थप्पड़ लगा देती है।
इन सबके बीच बरखा अनुपमा को घसीटती है और कहती है कि तुमने तो वनराज का नाजायज रिश्ता नहीं अपनाया था तो मैं इस बच्चे को कैसे अपना लूं।
वह अनुपमा से सवाल करती है कि अगर यह नाजायज बच्चा अंकुश का न होकर अनुज का होता तो क्या तुम इसे अपनाती। बरखा की बातें सुनकर अनुपमा स्तब्ध हो जाती है और कुछ भी नहीं कह पाती।
'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का तड़का यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि वनराज बीच में कूद पड़ता है और कहता है कि बरखा को इस नाजायज बच्चे को अपनाने की कोई जरूरत नहीं है।
वह कहता है कि जब बच्चा तुम्हारा नहीं तो जिम्मेदारी भी तुम्हारी नहीं। वनराज की बातों से काव्या के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। उसे लगता है कि वनराज को सबकुछ पता चल चुका है।