सीरियल 'अनुपमा' में डिंपल सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बंटवारा होने के बाद भी डिंपल की हरकतें बदल नहीं रही हैं। बंटवारा होने के बाद भी डिंपल बा को तंग कर रही है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, पाखी परिवार के सामने अधिक को सपोर्ट करती है।
पाखी की हरकतें अनुपमा का पारा चढ़ा देती हैं। वहीं काव्या वनराज से बात करने की कोशिश करती है।
दूसरी तरफ डिंपल शाह हाउस से खाना चोरी कर लेती है। ये बात जानकर बा बुरी तरह भड़क जाती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और नया ड्रामा होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, डिंपल समर के कामवाली लगाने के लिए कहेगी। समर डिंपल को बताएगा कि उसके पास खाने के भी पैसे नहीं है।
समर डिंपल को नजरअंदाज करना शुरू कर देगा। डिंपल पाई पाई के लिए मोहताज हो जाएगी। डिंपल को समझ आएगा कि उसने बंटवारा करके गलती कर दी है। ऐसे में डिंपल शाह परिवार के पास पहुंच जाएगी।
डिंपल अनुपमा से रुपए मांगेगी। अनुपमा डिंपल को याद दिलाएगी कि उसे ही घर का बंचवारा करने की पड़ी हुई थी। अनुपमा और बा मिलकर डिंपल को अच्छे से जलील करने वाली हैं।
अनुपमा के आगे डिंपल की बोलती बंद हो जाएगी। दूसरी तरफ अनुपमा पाखी को समझाने की कोशिश करेगी। अनुपमा पाखी से कहेगी कि अधिक उसो धोखा दे रहा है।
पाखी अनुपमा की ही पर्सनल लाइफ पर कीचड़ उछालना शुरू कर देगी। ऐसे में अनुपमा पाखी को चेतावनी देगी। पाखी इस बार भी अनुपमा की नहीं सुनेगी। जल्द ही अधिक एक बार फिर से पाखी पर हाथ उठाएगा।
इस दौरान पाखी को पता चलेगा कि वो मां बनने वाली है। ये बात जावकर पाखी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वहीं वनराज भी काव्या के बच्चे को अपनाने के लिए राजी हो जाएगा।