सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन कोई न कोई नौटंकी लगी ही रहती है। दुनिया भर की तकलीफें केवल अनुपमा के घर में आती है। बीते एक हफ्ते से अनुपमा के घर में हंगामा मचा हुआ है।
पाखी के गायब होने के बाद अनुपमा बदहवास हो गई थी। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा को पता चल जाता है कि पाखी को रोमिल ने किडनैप करवाया है।
ये बात जानकर अनुपमा रोमिल की अच्छे से क्लास लगाती है। अनुज और अंकुश रोमिल को जेल भेजने की बात करते हैं।
वहीं पाखी कुछ गुंडों के चंगुल में फंस जाती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और नया ड्रामा शुरू होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा का परिवार पाखी को खोजने के लिए जमीन आसमान एक कर देगा। दूसरी तरफ मालती पाकी के पास पहुंच जाएगी। पागल मालती अनुपमा की बेटी का जान बचाने वाली है।
नशे की हालत में पाखी भी मालती के साथ चली जाएगी। मालती पाखी को लेकर शाह हाउस पहुंच जाएगी। यहां पर पाखी और मालती को साथ देखकर परिवार के लोग चौंक जाएंगे।
अनुपमा के सामने मालती पाखी को अपनी बेटी बताएगी। जल्द ही अनुपमा को पता चलेगा कि मालती का दिमाग खराब हो गया है। मालती पाखी को खुद से दूर नहीं होने देगी। वहीं अनुज के सामने मालती का एक और राज खुल जाएगा।
अनुज मालती के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाएगा। इस दौरान अनुज को पता चलेगा कि मालती ही उसकी असली मां है। ये बात जानकर अनुज के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
अनुज मालती को जमकर कोसना शुरू कर देगा। ऐसे में अनुपमा मामले को संभालेगी। वहीं मालती अब भी पाखी का नाम ही जपेगी।
मालती को लगने लगेगा कि पाखी उसकी बेटी है। मालती की ये हरकत अनुपमा और वनराज पर भारी पड़ने वाली है।