टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) का आज का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। अनुज से दूर होने के बाद अब अनुपमा अपनी जिंदगी पर फोकस करने वाली है, और खुश रहने के वादे को पूरा करती नजर आएगी।
वहीं अब डिंपल का किरदार सीरियल में विलेन बनता जा रहा है। वह शाह परिवार को तोड़ने की कोशिश करने वाली है। इस बीच आज के एपिसोड में फुल ऑन ड्रामा नजर आने वाला है।
एक तरफ जहां अनुपमा अपनी डांस एकेडमी की तैयारियों में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर डिंपल, समर को उसके ही परिवार के खिलाफ भड़काने की तैयारी में हैं। डिंपल और बरखा एक साथ हाथ मिलाने वाले हैं।
बरखा, डिंपल की भड़काती है कि उन दोनों को मिलकर शाह परिवार से समर को अलग करना होगा, ठीक उसी प्रकार जैसे अनुपमा ने अनुज को अपने परिवार से अलग किया था। आज के एपिसोड में छोटी अनु की भी घरवापसी होने वाली है।
अनुपमा के आज के एपिसोड में छोटी अनु कैम्प से घर वापस आने वाली है। घर वापस आते ही छोटी अनु को सरप्राइज मिलता है, वनराज उसे खुश करने के लिए उसकी पसंदीदा चीजें लेकर आता है।
जिसके बाद छोटी अनु, अनुपमा से वीडियो कॉल करने की बात कहती है, जिसपर माया और अनुज हैरान हो जाते हैं।
माया, अनुज के साथ बैठकर ये प्लान बनाती है कि उन्हें छोटी अनु को काफी प्यार देना होगा, ताकि वह अनुपमा को भूल जाए। वहीं दूसरी ओर डिंपल अब समर को भड़काने की प्लानिंग में है।
समर पूरी तरह से डिंपल के प्यार के जाल में फंस गया है, समर का मानना है कि अनुपमा ने अपनी मर्जी से डांस अकेडेमी छोड़ी है, इसमें डिंपल की कोई गलती नहीं है।
जिसके बाद अब समर, डिंपल के प्यार के चलते अब वह शाह परिवार छोड़ने का फैसला कर सकता है। बल्कि पाखी और बा, समर को बोलते हैं कि वह डिंपल से शादी न करे क्योंकि वह उसके लिए सही लड़की नहीं है।
एपिसोड के आखिर में बरखा, अनुपमा का सामान लेकर पहुंच जाती है और कहती है कि अनुज ने भिजवाया है। जिसके बाद अब दोनों के बीच दूरियां और भी बढ़ने वाली हैं।