Anupama 02 February 2024: बेहोश हुई अनुपमा, शो में आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में लगातार उतार चढ़ाव आ रहे हैं। अनुपमा को समझ नहीं आ रहा है कि वो अनुज का सामना कैसे करे। वहीं यशदीप अनुपमा का पूरा साथ दे रहा है।
Anupama 02 February 2024: बेहोश हुई अनुपमा, शो में आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट
सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, यशदीप अनुपमा को तोषु के घर छोड़ने जाता है। रास्ते में अनुपमा अनुज का फोन उठाती है।
Anupama 02 February 2024: बेहोश हुई अनुपमा, शो में आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट
अनुज और अनुपमा के बीच कोई बात नहीं होती। श्रुति अनुज को उसकी शादी का कार्ड दिखाती है।
Anupama 02 February 2024: बेहोश हुई अनुपमा, शो में आएगा ये जबरदस्त ट्विस्ट
घर पर तोषु अनुपमा से उसके अतीत के बारे में जानने की कोशिश करता है। वहीं पाखी को अधिक नोटिस थमा देता है।
इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और बड़ा ड्रामा होने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे
आद्या को पता चलेगा कि अनुपमा ने अनुज से मुलाकात की है। ये बात जानकर आद्या का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
आद्या बिना देर किए अनुपमा के पास पहुंच जाएगी। आद्या अनुपमा को सबके सामने जलील करेगी। आद्या दावा करेगी कि अनुपमा उसकी मां नहीं है। इतना ही नहीं आद्या अनुपमा को अनुज की शादी के बारे में भी बताएगी।
ये बात जानकर अनुपमा यशदीप की बाहों में बेहोश हो जाएगी। यशदीप अनुपमा को संभालेगा। होस आने के बाद अनुपमा चौंक जाएगी। अनुपमा अनुज से बात करेगी।
इतना ही नहीं अनुपमा आद्या की परवरिश पर भी सवाल खड़े कर देगी। इस दौरान पाखी भी अधिक को कोर्ट में चैलेंज करेगी।
इस काम में वनराज पाखी की मदद करेगा। वहीं सच से अनजान श्रुति भी अपनी शादी की तैयारी कर देगी। आद्या को खुश करने के लिए अनुज शादी के लिए राजी हो जाएगा।
आद्या अनुपमा को अनुज की शादी का कार्ड थमा देगी। आद्या की ये बेरुखी अनुपमा को बहुत परेशान करने वाली है।