ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आप किसी के भी मोबाइल नंबर से पहचान सकते है कि वो इंसान कैसा है. तो आइए जानते है कैसे...
इस ज्योतिष शास्त्र के उपाय को करने के लिए बस आपका जो भी मोबाइल नंबर है उसके सारे डिजिस्ट को जोड़ लो. और जो भी सिंगल डिजिट आया उसे आपको पता चल जाएगा वो इंसान कैसे है.
जोड़ना कैसे है:- जैसे आपका मोबाइल नंबर 10 या उसे ज्यादा है तो उसे पूरा जोड़ने के बाद, जैसे आपका 12 आया, तो उसे भी 1+2 करके जो ले, फिर जो भी सिंगल डिजिट आएगा इससे आपको इंसान कैसा है पता चल जाएगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 1 से लेकर 9 तक सिंगल डिजिट वाले इंसान के बारे में से जानिए वो कैसे है.
अंक 1:- एक नंबर वाले इंसान बड़ा ही इंटिलिजेंट होता है, और बड़ा ही सुर्वीर भी होते है.
अंक 2:- दो नंबर वाले इंसान बड़ा इमोशनल होते है, ये लोगों में प्रेम बाटते है.
अंक 3:- तीन नंबर वाले इंसान बड़े क्रिएटिव होते है, इधर की जुगाड़ बना के उधर का काम कर देते है, ये लोगो पब्लिक में अपनी अलग पहचान छोड़ देते है.
अंक 4:- चार नंबर वाले इंसान को रुकाउटों का सामना करना पड़ता है कई बार दुरभाग्य इसके हाथ में आ जाता है और कई बार कई बुरी चीजों में फंसा रहा जाता है.
अंक 5:- पांच नंबर वाले इंसान का कम्यूनिकेशन स्किल बहुत अच्छी होती है, इन लोगो का बिजनेस मैंट में भी शानदार रहता है.
अंक 6:- छह नंबर वाले इंसान बहुत फेमस होते है ये लोगों के बीच जाते ही लोगों से गुल-मिल जाते है, और इन लोगो की आभाशक्ति इतनी अच्छी होती है कि लोग इन से अकर्षित हो जाते हैं.
अंक 7:- सात नंबर वाले इंसान बड़ी ही रहस्मई होता है, इन लोगों का बड़ी ही अध्यात्मिक होता है, इन लोगो को आप कभी भी बेवकूफ नहीं बना सकते हैं.
अंक 8:- आठ नंबर वाले इंसान बड़ा संघर ससील होते है, बहुत मेहनत करते है, और हर के मुकाम को हासिल भी कर लेते है.
अंक 9:- नव नंबर वाले इंसान से बचाकर रहना चाहिए, क्योंकि ये लोगो बहुत पावरफुल और बड़े ही अग्रेसिव होते है, लेकिन शांत रहते है, और सही समय पर वार करना जानते है.