बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने लुक्स और फैशनेबल अंदाज को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं.
और, जब अनन्या किसी शादी में जाने की होती है, तो वो दूल्हन को भी भुलकर खुद ही पूरा साज- श्रृंगार करके पहुंच जाती हैं.
तभी तो अनन्या कई बार दुल्हन से ज्यादा दुल्हन जैसे तो उनकी दोस्त यानी कि पर्दे की हीरोइन लग जाती हैं.
अब हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब दीया श्रॉफ की मेहंदी सेरेमनी से अनन्या पांडे की तस्वीरें सामने आईं.
ऐसे में अनन्या का ये लहंगा ब्यूटीफुल दिख रहा, ब्लू एंड गोल्ड एंब्रायडरी, मिरर वर्क से सजा ए लाइन लहंग अट्रैक्टिव दिख रहा.
वहीं अनन्या का इस लहंगा पर बांधनी प्रिंट बने हैं, साथ ही ये प्रिंट ब्लाउज और दुपट्टे पर भी नजर अ रहे.
अनन्या पांडे का ब्लाउज को स्टाइलिश और कंफर्टेबल स्टिच करवाएं, जिसकी चोली डिजाइन, जीरो नेकलाइन और शार्ट स्लीव इसे पूरी तरह से देसी लुक देने के लिए काफी बना रही.
वही अनन्या पांडे के लहंगे-ब्लाउज और दुपट्टा ब्लू के साथ मस्टर्ड यलो का कॉम्बिनेशन ब्यूटीफुल दिख रहा है.
अनन्या पांडे ने बालों को स्लीक ब्रेड में कन्वर्ट किया गया है, और साथ ही माथे पर छोटी सी बिंदी देसी लुक दे रही है.
वहीं गले में ग्रीन चोकर नेकपीस, कानों में झुमका और हाथों में कड़ा पूरी तरह से राजस्थानी लुक क्रिएट कर रहा है, अनन्या पांडे का ये लुक कोई भी लड़की आसानी से रिक्रिएट कर रेडी हो सकती है.