अमरूद में सेहत का खजाना छुपा हुआ है, इसे खाने के गजब के फायदे हैं.
अमरूद में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो कब्ज को दूर करता है और पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है.
इसमें मौजूद पोटेशियम और मैग्नीशियम हार्ट को हेल्दी रखते हैं और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करते हैं.
अमरूद शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा घटता है.
कम कैलोरी और हाई फाइबर के चलते यह वजन घटाने वालों के लिए बेहतरीन स्नैक है.
इसमें मौजूद आयरन और फोलिक एसिड शरीर में खून की कमी को दूर करने में मदद करते हैं.
जो लोग खून की कमी से जूझ रहे हैं, उनके लिए अमरूद किसी नैचुरल दवा से कम नहीं.
अमरूद में मौजूद नियासिन और फोलेट ब्रेन फंक्शन सुधारते हैं और मानसिक तनाव को कम करते हैं.
फोलेट महिलाओं और पुरुषों दोनों की फर्टिलिटी को बेहतर करने में मदद करता है.
अमरूद में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और फ्लेवोनॉयड्स शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाकर कैंसर जैसी बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं.