अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग मूवी "प्रोजेक्ट के" की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। फिलहाल वे रिकवरी कर रहे हैं। इस बीच बिग बी ने अपने ब्लॉग पर फ्रेश पोस्ट में सिगरेट और शराब छोड़ने की अपनी ट्रिक शेयर की है।
अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन करने से पहले कोलकाता में जॉब कर रहे थे । बिग बी ने खुलासा किया कि वे सिटी ऑफ जॉय में, एक 'सोशल ड्रिंकर' बन गए थे।
उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, “जब सिटी ऑफ जॉय में नौकरी करता था तो शराब पीता था, इससे इंकार नहीं करूंगा । सिगरेट के कश भी लेता था ।
अमिताभ ने कहा शराब और सिगरेट छोड़ना एक्चुअल में बहुत सरल है, नशे की गिलास को चकनाचूर कर दें, वही जब कश लगाने जाएं तो होठों पर सिगरेट को क्रश करें और .. सायोनारा .. ये नशे से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है ।
इस छोड़ने के लिए कोई स्टॉलमेंट नहीं हैं । एक बार में नशा छोड़े और कैंसर से मुक्ति पाए।
अमिताभ बच्चन अगली बार नाग अश्विन की अपकमिंग मूवी ‘प्रोजेक्ट के’ में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग के दौरान, अमिताभ बच्चन को अपनी रिब कार्टिलेज में चोट लग गई थी ।
वे अब रिकवरी कर रहे हैं। इससे पहले बीते माह ( मार्च 2023 ) के आखिरी रविवार को अमिताभ जलसा के बाहर आकर फैंस से मिले थे।
अमिताभ निमरत कौर और डायना पैंटी के साथ सेक्शन 84 फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू कर सकते हैं। उन्होंने इस प्रोजेक्ट की घोषणा हाल ही में की थी।