Amazfit GTR 4 New स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च: वॉयस कॉलिंग, म्यूजिक स्टोरेज और ढेरों फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और खूबियां...

अमेज़फिट ने अपनी नई GTR 4 New स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च कर दी है।

Amazfit GTR 4 New स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च: वॉयस कॉलिंग, म्यूजिक स्टोरेज और ढेरों फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और खूबियां...
अमेज़फिट GTR 4 New में 1.45 इंच का बड़ा और ब्राइट HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 466x466 पिक्सल है।
Amazfit GTR 4 New स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च: वॉयस कॉलिंग, म्यूजिक स्टोरेज और ढेरों फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और खूबियां...
इस डिस्प्ले पर आप 200 से भी ज़्यादा आकर्षक वॉचफेस लगा सकते हैं, जिससे आप अपनी पसंद के हिसाब से वॉच का लुक बदल सकते हैं।
Amazfit GTR 4 New स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च: वॉयस कॉलिंग, म्यूजिक स्टोरेज और ढेरों फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और खूबियां...
इसके अलावा, इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का भी फीचर है, यानी आपको समय देखने के लिए बार-बार वॉच को ऑन नहीं करना पड़ेगा।
अगर आप अपनी सेहत को लेकर सजग रहते हैं तो अमेज़फिट GTR 4 New आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है।
इसमें 150 से ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जो आपको दौड़ने, स्विमिंग, साइकिलिंग जैसी कई एक्टिविटीज को ट्रैक करने में मदद करते हैं।
अमेज़फिट GTR 4 New में एक खास बायोमीट्रिक सेंसर लगा है जो आपके खून में ऑक्सीजन के स्तर (SpO2) को बहुत ही सटीकता से माप सकता है।
इसमें एक तापमान सेंसर भी है जो आपके शरीर के तापमान पर नज़र रखता है और अगर आपको बुखार आ रहा हो तो आपको बता देता है।
यह स्मार्टवॉच आपके एंड्रॉयड 7 या iOS 12 या उससे ऊपर के स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाती है।
इसमें आपको एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट के साथ-साथ ऑफलाइन वॉयस असिस्टेंट का भी फीचर मिलता है, यानी बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप वॉइस कमांड दे सकते हैं।
इसके अलावा, इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी फीचर है, जिससे आप अपनी स्मार्टवॉच से ही कॉल रिसीव और डायल कर सकते हैं।
अमेज़फिट GTR 4 New में 2.3GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसमें आप अपने पसंदीदा गाने स्टोर कर सकते हैं।
इसकी 475mAh की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 12 दिन तक चल सकती है, यानी आपको बार-बार चार्ज करने की झंझट नहीं रहेगी।
अमेज़फिट GTR 4 New को भारत में 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
यह स्मार्टवॉच गैलेक्सी ब्लैक कलर में सिलिकॉन स्ट्रैप और ब्राउन लेदर एडिशन में उपलब्ध है।
आप इसे अमेजन और अमेज़फिट इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।