केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का रिश्ता तय हो गया है.

17 अक्टूबर को अमानत बंसल से कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई होगी.
अमानत बंसल राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली है.
कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल पहले से एक दूसरे को जानते हैं.
अमानत बंसल राजस्थान के कारोबारी परिवार से आती है
अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल फेमस शूज कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.
अमानत की मां का नाम रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं.
अमानत ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में मास्टर्स किया है.
अमानत को शास्त्रीय नृत्य का भी बहुत शौक है.
कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल दोनों इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.