Bade Miyan Chote Miyan on Eid 2024: ईद का मौका मतलब... सलमान खान की फिल्म का मौका। सुपरस्टार सलमान खान तकरीबन हर साल फैंस को ईद के मौके पर अपनी फिल्मों से एंटरटेन करते हैं।
इस बार भी 'भाईजान' अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' लेकर थियेटर लौटे थे। हालांकि अगले साल अब सलमान खान ऐसा कर पाएंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
क्योंकि सामने आ रहीं लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2024 की ईद पर सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां लेकर आने की तैयारी में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा एंटरटेनमेंट्स ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए साल 2024 की ईद की रिलीज डेट चुनी है।
हालांकि अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है। मगर पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म के मेकर्स ने साल 2024 की ईद के मौके को करीब-करीब फाइनल कर लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक करीबी सूत्र ने कहा, 'पूजा एंटरटेनमेंट ने ईद का वीकेंड अपनी एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए बुक किया है।
बड़े मियां छोटे मियां एक ऐसी फिल्म है जो ईद रिलीज के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। फिल्म एक्शन और ड्रामे से भरपूर होगी।' रिपोर्ट की मानें तो फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 10-11 अप्रैल को रिलीज हो सकती है।
जी हां, सुपरस्टार सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशक अली अब्बास जफर ने बड़े मियां छोटे मियां को डायरेक्ट किया है। इससे पहले वो सुपरस्टार सलमान खान के साथ भारत और सुल्तान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं।
सूत्र ने बताया कि इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर मेकर्स तसल्ली से काम करना चाहते हैं और इसे बेहतरीन बनाने का पूरा मौका चाहते हैं।
यही वजह है कि निर्माता फिल्म की रिलीज के लिए जल्दबाजी में नहीं हैं। इसी वजह से फिल्म को अगले साल ईद के मुबारक मौके पर रिलीज करने की प्लानिंग है।
दिलचस्प बात ये है कि इस ग्रैंड फिल्म में मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की भी एंट्री हो गई है। इसका मेगा ऐलान मेकर्स पहले ही कर चुके हैं। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन मेन विलेन का रोल निभाने वाले हैं।