AKAI ने भारत में अपने नए 4K QLED TV लॉन्च किए हैं। ये टीवी 75 इंच और 100 इंच के डिस्प्ले साइज में आते हैं। ये शानदार फीचर्स और बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ आते हैं।

100 इंच वाला मॉडल 4K QLED+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह शानदार व्यूइंग अनुभव प्रोवाइड करता है।
75 इंच वाला मॉडल भी 4K QLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 350 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह भी शानदार पिक्चर क्वालिटी देता है।
दोनों मॉडल्स HDR 10+, HLG और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आते हैं। इससे पिक्चर क्वालिटी और भी बेहतर हो जाती है, जिससे आपको बेहतरीन व्यूइंग अनुभव मिलता है।
AKAI के इन टीवी में 90% NTSC 1931 कलर गेमट सपोर्ट मिलता है। इसका मतलब है कि आपको ज्यादा वाइब्रेंट और नेचुरल कलर्स देखने को मिलेंगे।
टीवी का बेजल-लेस डिजाइन इसे और भी आकर्षक बनाता है। साथ ही, 178 डिग्री वाइड एंगल व्यू के साथ आप किसी भी एंगल से क्लियर और शार्प पिक्चर देख सकते हैं।
इन टीवी में Dolby Atmos का सपोर्ट भी है, जो आपको थिएटर जैसा ऑडियो अनुभव देता है। साथ ही, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और मिराकास्ट भी दिया गया है।
100 इंच वाले मॉडल में गूगल फार फील्ड वॉइस कंट्रोल फीचर है। इससे आप बिना रिमोट के सिर्फ वॉयस कमांड से टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं।
दोनों टीवी मॉडल्स Google TV प्लेटफॉर्म पर चलते हैं। इसमें Netflix, YouTube, Prime Video और Disney+ Hotstar जैसे पॉपुलर ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए दोनों मॉडल्स में 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट और LAN पोर्ट का सपोर्ट है। आप आसानी से अन्य डिवाइसेस को कनेक्ट कर सकते हैं।
AKAI के इन टीवी में MEMC तकनीक दी गई है, जिससे स्मूद मोशन और बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलती है। खासकर स्पोर्ट्स और एक्शन मूवीज देखने में यह फीचर काम आता है।
AKAI के ये 4K QLED TV भारत में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट से खरीदे जा सकते हैं। इनकी कीमत और फीचर्स इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।
NEXT
Explore