Adipurush Movie: 'आदिपुरुष' में अब माता सीता के इस डायलॉग पर चली कैंची, मचा बवाल...

'आदिपुरुष' में सीता का किरदार निभा रहीं कृति सेनन का फिल्म में एक डायलॉग है, जिस पर बवाल मच गया।
'आदिपुरुष' के ट्रेलर में सीता बनीं कृति सेनन कहती हैं कि वह भारत की बेटी हैं और इसी पर कुछ लोग भड़क गए।
काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बलेन शाह ने घोषणा की कि जब तक ओम राउत फिल्म में सीता का जन्मस्थान सही नहीं करेंगे, वह यहां रिलीज नहीं होगी।
उन्होंने फेसबुक पर नेपाली भाषा में लिखा कि 'आदिपुरुष' में 'जानकी भारत की बेटी है' डायलॉग गलत है। तीन दिन का समय है, इसे सही कर लिया जाए।
इसके बाद नेपाल के सेंसर बोर्ड ने फिल्मी को रिलीज करने की इजाजत नहीं थी और उनका भी यही कारण था कि सीता के डायलॉग में करेक्शन किया जाए।
अब फिल्म से सीता को भारत की बेटी बताने वाले विवादित डायलॉग को हटा दिया गया और उसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है।
ओम राउत की डायरेक्टेड फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।
'आदिपुरुष' में इससे पहले भी कई कैंचियां चल चुकी हैं और नतीजन करेक्शन करने की वजह से इसकी रिलीज डेट जनवरी से जून तक बढ़ा दी गई।
'आदिपुरुष' न सिर्फ हिंदी में बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज हो रही है।
NEXT