मशहूर अभिनेत्री अदा शर्मा

अदा शर्मा सुशांत सिंह राजपूत वाला फ्लैट लेने जा रही हैं ,लेकिन अब अदा शर्मा ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है।

28\ 8\ 23\
अब हाल ही में अदा शर्मा ने इस पर बात की है:

अदा शर्मा को हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट के बाहर देखा गया, अदा शर्मा ने कहा कि ' मैं वादा करती हूं...आपलोग का मुंह मैं मीठा करूंगी...अगर कुछ है तो।'

अदा शर्मा :

निजी स्थान की एक झलक साझा की थी। इस दौरान उन्होंने फैंस को उसी फ्लैट का भ्रमण कराया गया था

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने द केरल स्टोरी में मुख्य भूमिका निभाई थी

28\8\23
adah shrma:

adah shrma: द केरल स्टोरी में मुख्य भूमिका निभाई थी। बता दें कि भारत में इस फिल्म का कुल कलेक्शन 241.74 करोड़ रुपये रहा है।

adah shrma:

अदा शर्मा की अदा द केरल स्टोरी में खूब पसंद की गई है, इस फिल्म में उनके निभाया किरदार खूब पसंद किया गया है।

28\8\23\