Aashiqana Season 4 Trailer: फिर लौट आए है यश और चिक्की, क्या इस बार बड़े खतरे, कई अड़चनें से अपना प्‍यार को बच पाएगी चिक्की?...
बड़े खतरे, कई अड़चनें और एक रहस्‍यमयी दंतकथा है आशिकाना का सीजन 4।
जब आधुनिक दुनिया का दखल पुराने संसार और रिवाजों में होता है, तब परेशानियों का पिटारा खुल जाता है।
इनमें एक श्राप, एक अनकहा रहस्‍य और परालौकिक ताकतें होती हैं, जैसा पहले कभी भी नहीं हुआ।
डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टर ने अपनी लोकप्रिय सीरीज आशिकाना के चौथे सीजन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया है।
यश और चिक्‍की के रास्‍ते अलग-अलग हैं, लेकिन उनकी जिन्‍दगी में एक असामान्‍य और भूतहा मोड़ आने वाला है।
जिसके बाद की स्थितियां देखने लायक होंगी। जायन इबाद खान और खुशी दुबे की वापसी आशिकाना सीजन 4 के साथ हो रही है।
जिसमें अतीत के रहस्‍यों का खुलासा होगा और वे एक आकस्मिक श्राप का सामना करेंगे।
इस सीरीज का निर्देशन किया है गुल खान किया है।
आशिकाना सीजन 4 की स्‍ट्रीमिंग 24 जुलाई से सिर्फ डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार पर होगी।
NEXT