मदार यानी आक का फूल शिव जी को पसंद तो है ही लेकिन क्या आप जानते हैं इसके फूल और पत्ते के कई फायदे होते हैं.
मदार के पत्तों का रस दाद, खाज और खुजली में लाभकारी माना जाता है.
दांत और मसूड़ों के दर्द में राहत देने में साहयक होता है, मदार की छाल का काढ़ा मसूड़ों की सूजन और दांतों के दर्द में उपयोगी होता है.
बुखार और कीड़े के काटने पर आराम देता है. मदार के पत्तों का रस बुखार और खुजली को कम करता है.
खांसी और बलगम का इलाज के इलाज में फायदे मदार श्वसन तंत्र को साफ करता है और खांसी में राहत देता है.
मदार पत्तों का पेस्ट सूजन और जोड़ों के दर्द में फायदेमंद होता है.
मदार की जड़ पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करती है.
सूजन और चोटों का इलाज मदार पत्तों का रस सूजन और घावों को जल्दी ठीक करता है.