कारोबारी हफ्ते के सोने के साथ-साथ चांदी के दाम में थोड़ी तेजी दर्ज की गई। इसके सोना एकबार फिर 60000 प्रति 10 ग्राम और चांदी चढ़कर 71000 रुपये प्रति किलो के ऊपर करीब पहुंच गई है।
गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।
शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना 151 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 60308 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 233 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60157 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को चांदी बिना किसी बदलाव के गुरुवार के भाव 71372 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 384 रुपये महंगा होकर 71372 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 60308 रुपये, 23 कैरेट 60067 रुपये, 22 कैरेट वाला 55242 रुपये, 18 कैरेट वाला 45231 रुपये और 14 कैरेट वाला 35280 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
दिल्ली (Delhi Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56400, 24ct Gold : Rs. 61510, Silver Price : Rs74050
मुंबई (Mumbai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56250, 24ct Gold : Rs. 61360, Silver Price : Rs74050
कोलकाता (Kolkata Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56250, 24ct Gold : Rs. 61360, Silver Price : Rs. 74050
चेन्नई (Chennai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56650, 24ct Gold : Rs. 61800, Silver Price : Rs. 77500