अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सोने और चांदी के दाम में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट के बाद एकबार फिर तेजी देखी जा रही है। इससे सोना और चांदी के खरीददार थोड़े मायूस नजर आ रहे हैं।
इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना 648 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 59582 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।
इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना 648 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 59582 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।
शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी देखी गई। शुक्रवार को चांदी 1358 रुपये महंगा होकर 72420 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 1143 रुपये महंगा होकर 71062 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 59582 रुपये, 23 कैरेट 59343 रुपये, 22 कैरेट वाला 54577 रुपये, 18 कैरेट वाला 44687 रुपये और 14 कैरेट वाला 34856 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।