देशभर में अब सोना-चांदी रेट में काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी मायूसी झलक रही है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर बिलकुल भी देर नहीं करें, क्योंकि दाम अपने हाई लेवल रेट से करीब 1,700 रुपये कम चल रही है।
वैसे भी शादियों की बेला के चलते दिल्ली से मुंबई सर्राफा बाजारों में लोगों की भीड़ खरीदारी करने को उमड़ रही है। अगर आपने सोने की खरीदारी अब जल्द नहीं की तो फिर पछतावा करना होगा, जो मौके बार-बार नहीं आते हैं। जानकारों के अनुसार, आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर अफसोस करना होगा।
इसकी वजह कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत काफी बढ़ सकती है। सोने के रेट में 24 घंटों में 24 कैरेट और 22 कैरेट (10 ग्राम) की बढ़ोतरी दर्ज की गई। देशभर में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 59,980 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का दाम 54,940 रुपये दर्ज किए गए थे।
राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 60,830 रुपये, जबकि 22 कैरेट वाले का भाव 55,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 60,680 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 55,600 रुपये रहा।
मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 60,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके अलावा 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 55,600 रुपये रहा। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 52,285 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 47,927 रुपये रहा।
भुवनेश्वर में सोने के रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। यहां 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 60,680 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 55,600 रुपये दर्ज की गई। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले काफी दिनों से सोना-चांदी के रेट में अस्थिरता बनी हुई है। शादी-ब्याह वाले परिवार ज्वेलरी की खरीदारी को घरों से बाहर भी निकल रहे हैं।
दिल्ली (Delhi Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55750, 24ct Gold : Rs. 60830, Silver Price : Rs. 74500
मुंबई (Mumbai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55600, 24ct Gold : Rs. 60650, Silver Price : Rs. 74500
कोलकाता (Kolkata Gold Price) 22ct Gold : Rs. 55600, 24ct Gold : Rs. 60680, Silver Price : Rs. 74500
चेन्नई (Chennai Gold Price) 22ct Gold : Rs. 56000, 24ct Gold : Rs. 61100, Silver Price : Rs. 79700