सोने के दाम में एकबार फिर गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि चांदी की कीमत में पिछले कुछ दोनों से बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है।
इसके बाद सोना चढ़कर 60200 प्रति 10 ग्राम से भी सस्ता मिलने लगा है, जबकि चांदी उछलकर 71400 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है।
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोना (Gold Price Update) सोना 233 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60157 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 12 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार को भी सोने के उलट चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। गुरुवार को चांदी 384 रुपये की तेजी के साथ 71372 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि बुधवार को चांदी 127 रुपये महंगा होकर 70988 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 60157 रुपये, 23 कैरेट 59916 रुपये, 22 कैरेट वाला 55104 रुपये, 18 कैरेट वाला 45118 रुपये और 14 कैरेट वाला 35192 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।