वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों के लिए आज का दिन आप अपनी सारी मेहनत लगा देंगे। शांति से किसी मामले को निपटा लें, वरना परेशान हो सकते हैं। अपना मूड ठीक करें। मन के अनुकूल यात्रा करें लाभ मिलेगा। जल्दबाजी में अपने पैसो को बिखेरते न चले जाएं। लव लाइफ से जुड़े सपने साकार हो सकते हैं। प्रेमिका से मिलाने का मौका मिल सकता हैं। आज आप न कोई बड़ा खर्चा करें, न ही ऐसा कोई वादा करें।