मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशि आज आप कुछ परेशान रह सकते हैं। व्यर्थ की भागदौड़ के कारण शारीरिक थकान मानसिक पीड़ा को आज आप महसूस कर सकते हैं। आपका मन अशांत रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में चल रहे काम में अवरुद्ध आएगा। कोई नया कार्य इस समय शुरू ना करें। परिवार में संपत्ति को लेकर बात विवाद की स्थिति बन सकती है। आज किसी को बड़ी धनराशि उधार ना दे, नहीं तो हानि उठानी पड़ेगी।