मकर राशि (Capricorn) चन्द्रमा पांचवें हाउस में रहेंगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में बदलाव आऐगा.फूड जोन,फूड स्ट्रीट,डेली नीड्स,होटल,मोटल,रेस्टोरेंट और बेकरी बिजनेस में बिजनेसमैन का प्रॉफिट हाथ लगेगा.टेक्नॉलोजी मे महारत होने से आप वर्कस्पेस पर सभी को इम्प्रेस करने में सफल होंगे.कई सुनहरे मौके आपका इंतजार कर रहे हैं जिससे भविष्य में अपार सफलता मिलेगी.सेहत को लेकर सतर्क रहें.कई दिनों से चला रहा फैमिली विवाद का अंत हो सकता है.लाइफ पार्टनर को खुश करने के लिए डिनर की प्लानिंग कर सकते है.इंजीनियरिंग, प्रबंधन और प्रौद्योगिकी स्टूडेंट्स फ्यूचर को सुरक्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय अपनी स्टडी को दें.“शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती है, मेहनत की रोटी कमाना सिखाती है.”