वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशि आज कुछ जरुरी कार्यों में व्यस्त रहेंगे। ऊपरी अधिकारियों की शुभ दृष्टि व्यवसाय में कार्यसफलता और लाभ प्राप्त करवाएगी। आज आप जरूरत से ज्यादा संवेदनशील भी हो सकते हैं। कोई ऐसी बात कह सकते हैं, जिससे समस्या और बढ़ जाएगी। सफलता आपके आसपास के माहौल पर निर्भर है। आपके मन में जो भी योजना है, उसे जिन लोगों के सामने रखना है, वहां पेश करें। कुछ रहस्यों के खुल जाने से एवं कुछ गलतफहमियों से आप कुछ तनाव में आ सकते हैं।