छत्तीसगढ़ में जून की शुरूआत तेज गर्मी हुई है, मई में मानसून की एंट्री हो गई थी, लेकिन मानसून का सिस्टम कमजोर होने की वजह से बस्तर में ही रूक गया.
छत्तीसगढ़ में जून की बारिश अब तक सामान्य से 51% कम रही है, 27 में से 33 जिलों में हालात सूखे जैसे हैं.
आज मौसम विभाग ने नो रेन डे घोषित किया है, सिर्फ 1-2 स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.
खरीफ सीजन शुरू होने को है, लेकिन कम बारिश के कारण फसल बुवाई पर बड़ा असर पड़ सकता है.
1 से 8 जून तक अधिकांश दिनों में बारिश की गतिविधियां बेहद कमजोर रहीं, मानसून ठहरा हुआ नजर आया.
पिछले साल की तुलना में तापमान थोड़ा कम जरूर है, लेकिन बारिश की कमी बनी हुई है.
11 जून से बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने के आसार हैं, जिससे बारिश में थोड़ी तेजी आ सकती है.
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर जल्द सिस्टम एक्टिव नहीं हुआ तो फसलों के साथ जल संकट भी गहरा सकता है.