हार्ट प्राॅब्लम, शुगर, बीपी, और थायरॉइड जैसी बीमारियों को जड़ से खत्म करने वाला नौ पत्तों का ये खास जूस आपको निरोगी रखेगा। इसे बनाने के लिए आपको ये नौ पत्ते लगेंगे।

हरसिंगार के दो पत्ते, गिलोय के दो पत्ते, बेलपत्र के दो पत्ते, करी पत्ते(मीठी नीम) के पांच पत्ते,तुलसी के पांच पत्ते, शीशम के पांच पत्ते,कड़वी नीम के दो पत्ते, अमरूद के दो पत्ते और आम के दो पत्ते।
इन सभी पत्तियों को एक साथ मिक्सर में बारीक पीसकर चटनी बना लें और एक ग्लास पानी में घोलकर सुबह-सुबह खाली पेट घूँट ले - लेकर पी जाएं।
एक माह तक नौ पत्तों का यह जूस आप नियमित तौर पर पिएं।
दूसरे महीने में यह जूस एक दिन छोड़कर एक दिन पिएं।
तीसरे महीने में दो दिन छोड़कर एक दिन इसे पीना है।
चौथे महीने से हर सप्ताह में इसे सिर्फ एक दिन पीना है।
आयुर्वेद विशेषज्ञ डाॅ मदन मोदी के अनुसार यह करामाती जूस न सिर्फ आपके हार्ट को मजबूत करेगा।
बल्कि शरीर की पीड़ा हरेगा, डायबिटीज़, बीपी और थायरॉइड को जड़ से खत्म करेगा।
यही नहीं यह नौ पत्तों का जूस साइटिका, बवासीर,गठिया, बुखार, डेंगू,मलेरिया, स्किन डिसीज़ आदि तमाम रोगों को दूर करेगा।
NEXT
Explore