47 साल की उम्र में कई बॉलीवुड फिल्मों में बोल्ड सीन देकर सनसनी मचाने वाली एक्ट्रेस माही गिल ने कई सालों तक अपनी शादी को सीक्रेट रखा.
हालांकि अब उनका सच सबके सामने आ चुका है, रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन रवि केसर से गुपचुप शादी कर ली है.
हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि दोनों ने किस साल और किस दिन शादी की. लेकिन एक्ट्रेस माही गिल ने इस बात को कबूल किया है कि उनकी शादी रवि से हो चुकी है.
माही ने अपने पति रवि केसर के साथ 2019 की एक वेब सीरीज में स्क्रीन शेयर किया था. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने रवि से शादी की बात स्वीकार की है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में माही गिल ने कहा, ‘मैंने उनसे (रवि केसर) शादी की है.’ हालांकि जब एक्ट्रेस से पहले शादी के बारे में पूछा गया था, तो माही ने कहा, ‘मैंने सोशल मीडिया पर वेरोनिका की तस्वीर पोस्ट क्यों नहीं की, इसका पर्सनल रीजन है.
मैं एक बहुत ही शाय महिला हूं और मेरे जीवन में ऐसी बहुत सी चीजें हुई हैं जो कभी सार्वजनिक नहीं हुईं. मुझे शादी करने की आवश्यकता क्यों है? मैं इस तरह (सिंगल) खुश हूं और मुझे लगता है कि कोई भी बिना शादी किए खुशी से रह सकता है.
बिना शादी के भी एक परिवार और बच्चे के साथ रहा जा सकता है. मुझे नहीं लगता कि हमें बच्चों और परिवार के लिए शादी की जरूरत है. शादी एक खूबसूरत चीज है लेकिन इसे करना है या नहीं. ये एक पर्सनल पसंद होती है.’
साल 2019 में माही ने तब सबको चौंका दिया जब उन्होंने ऐलान किया कि उनकी ढाई साल की बेटी है. रिपोर्ट्स की मानें तो माही गिल फिल्मों में आने से पहले ही शादीशुदा थीं. उनकी पहली शादी 1992 में पंजाब के एक बिजनेसमैन के बेटे से हुई थी.
हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और फिर दोनों अलग हो गए. अब माही ने बिजनेसमैन रवि से दूसरी शादी की है. दोनों ने साल 2019 में डिजिटल सीरीज ‘फिक्सर’ में काम किया था.
रिपोर्ट के अनुसार रवि केसर से शादी करने के बाद माही गिल मुंबई से गोवा शिफ्ट हो गई हैं. वो अपने पति और बेटी वेरोनिका के साथ गोवा में रह रही हैं. दोनों ने कब शादी की इसकी कोई खबर नहीं है.