साल 2023 में भारत में अगर किसी उद्योगपति की चर्चा सबसे ज्यादा हुई है तो वह मुकेश अंबानी नहीं बल्कि गौतम अडानी रहे हैं। दरअसल 2023 की शुरुआत जब हुई थी तब गौतम अडानी विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे लेकिन फरवरी महीने के बाद से इस उद्योगपति को व्यवसाय में लगातार घाटा लग रहा है जिसके कारण उनकी रैंकिंग अमीरों की लिस्ट में काफी नीचे हो चुकी है।
हालांकि उसके बाद भी गौतम अडानी के रहन-सहन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आई है और आज भी वह अपने परिवार के साथ चार सौ करोड़ रुपए के महंगे बंगले में आलीशान जिंदगी बिता रहे हैं।
आइए आपको बताते हैं गौतम अडानी के चार सौ करोड़ रुपए के बंगले की क्या खासियत है जिसकी वजह से लोग इसे देखते ही यह कह रहे हैं कि यह बंगला तो बिल्कुल राजमहल नजर आता है।
गौतम अडानी के बंगले की हाल ही में अंदर की तस्वीरें सामने आई है जिसकी लागत तकरीबन 400 करोड़ रुपए है। कई एकड़ में फैला हुआ गौतम अडानी का यह साम्राज्य बहुत बड़ा है और इसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ आलीशान जिंदगी जीते हैं।
7 फ्लोर वाले इस बिल्डिंग में आपको बता दें कि हेलीपैड भी लगवाया गया है जिसमें गौतम अडानी हमेशा विदेशों में सफर करने जाते हैं क्योंकि जब भी वह कहीं बाहर निकलते हैं तब उसके लिए वह अपने प्राइवेट जेट का ही इस्तेमाल करते हैं।
आइए आपको बताते हैं इस बंगले में स्विमिंग पूल और हेलीपैड के अलावा और कौन सी विशेषताएं हैं जिसकी वजह से यह बंगला भारत का सबसे आलीशान बंगला माना जाता है।
गौतम अडानी को भले ही व्यवसाय में लगातार घाटा हो रहा हो लेकिन उनके शानो शौकत में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आई है क्योंकि उनके बंगले के ऊपर जिस किसी की भी नजर जाती है तब सभी लोगों की आंखें खुली रह जाती है।
आपको बता दें कि हर वक्त गौतम अडानी के घर पर 200 लोग साफ सफाई के लिए लगे रहते हैं क्योंकि गौतम साफ-सफाई रखने वाले इंसानो में से एक है और उसके अलावा इस घर के हर फ्लोर पर डाइनिंग टेबल रखा हुआ है जिसमें मेहमानों को खाना परोसा जाता है और साथ में इसमें कुल 40 कमरे हैं।
इतने आलीशान बंगले की वजह से ही इसकी कीमत ₹400 करोड़ है और जिस किसी की भी नजर इसके ऊपर पड़ती है जब सभी लोग यह कहते हैं कि मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी इसके आगे बिल्कुल फीका है।