15 अगस्त 1947 का दिन भारत के लिए स्वतंत्रता और नई शुरुआत का प्रतीक है.
इस अवसर पर देश के पहले प्रधानमंत्री ने मध्यरात्रि में ऐतिहासिक भाषण देकर राष्ट्र को संबोधित किया था.
बता दें कि विभाजन के समय सीमा रेखा तुरंत तय नहीं हुई, बाद में इसे रेडक्लिफ़ लाइनों के रूप में घोषित किया गया.
आज़ादी के दिन कुछ हिस्सों में हिंसा और दंगे देखने को मिले, खासकर पंजाब और बंगाल में.
महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता समारोह में शामिल होने के बजाय लोगों को शांत करने का प्रयास किया.
भारत के अलावा पांच अन्य देश दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, बहरीन और लिकटेंस्टीन भी 15 अगस्त को अपनी आज़ादी का महोत्सव मनाते हैं.
लार्ड माउंटबेटन ने आज़ादी की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई और यह दिन उनके लिए भी विशेष था.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के रूप में सभी जानते हैं लेकिन आजादी के ये तथ्य शायद आप भी नहीं जानते होंगे.