Begin typing your search above and press return to search.

मौसम अलर्ट: गर्मी से मिलेगी राहत… छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, बंगाल, UP व दिल्ली में गरज के साथ होगी मूसलाधार बारिश… चलेगी आंधी

मौसम अलर्ट: गर्मी से मिलेगी राहत… छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, बंगाल, UP व दिल्ली में गरज के साथ होगी मूसलाधार बारिश… चलेगी आंधी
X
By NPG News

नईदिल्ली 5 मई 2021. आज राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश समेत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर आंधी के भी आसार है. इधर, झारखंड, बंगाल, उड़ीसा, बिहार व अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में भी बढ़ेगी प्री मानसून वर्षा की संभावना भी जतायी है.

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा से लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जाताई जा रही है. कई जगहोंपर तेज आंधी की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. यह भी अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी तट, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है.

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आने वाले 4 दिनों तक मौसम खुशनुमा होने जा रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले चार दिनों कर दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. और हल्की बारिश भी होगी. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इस बीच दिल्ली में तेज हवाएं भी चलेंगी.

उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. बुधवार को देहरादून में 10 बजे के बाद से ही मौसम बदलने लगा. आसमान में काले बादल उमड़ आये और तेज हवा चलने लगी. इस बीच जोरदार बारिश भी हुई. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ साथ बर्फबारी की भी संभावना जताई है.

झारखंड में मौसम का मिजाज सुहावना हो गया है. बीते कुछ दिनों से शाम में लगातार मौसम खुशनुमा हो रहा है. बारिश और तेज हवाओं से गर्मी से राहत मिल रही है. बुधवार को भी मौसम ने करवट ले लिया है. आसमान में बादल छाए हुए है. और तेज बारिश की आशंका है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 7 दिनों तक मौतम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. बादलों की आवाजाजी के साथ ठंडी हवाएं और बारिश ने गर्मी से राहत दी है. इधर, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि, बिहार के कई इलाकोंमें आने वाले कुछ समय में भारी बारिश होगी. साथ ही तेज आंधी भी चलेगी. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक निम्न दबाव की रेखा पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार तथा पश्चिम बंगाल होते हुए असम तक जा रही है. इसके कारण कई इलाकोंमें बारिश हो सकती है.दिल्ली में आज मौतम का मिजाज बदल सकता है. वहीं, तेज हवा भी चल सकती है. हालांकि, फिलहाल दिल्ली में आंशिक बादल है. सूरज में तपिश बनी हुई है. इस बीच सफदरजंग इलाके में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. बादल भी छाये.

Next Story