VIDEO देखें : मंत्री की फिसली जुबान, बोले – ‘मुझे बहुत खुशी है लोगों को ऑक्सीजन की कमी के कारण जान गंवानी पड़ी…’
नयी दिल्ली 9 जून 2021। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की आज जुबान फिसल गयी। यूपी के प्रयागराज में एक आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल उदघाटन कर रहे थे। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का नाम लेने के बाद जैसे ही संबोधन शुरु किया, उनकी जुबान फिस गयी… वो बोल गये… ‘सबसे पहले मुझे बहुत खुशी है कि कोविड से इस समय हमारे देश में अनेक लोगों को ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी…’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। हालांकि जल्द ही वो संभल गये। उन्हें जैसे ही शब्दों की गलती का अहसास हुआ, उन्होंने कहा कि हवा से आक्सीजन बनाने की तकनीक है।
गडकरी ने कहा कि सभी जिलों को आक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर होने की जरूरत है। कोरोना में लोगों को आक्सीजन की जरूरत मालूम चली। किसी को 3 से 4 लीटर तो किसी को 20 लीटर तक आक्सीजन की जरूरत पड़ती है।