देखें Video: ईशान किशन ने अर्धशतक ठोकने के बाद नहीं उठाया बल्ला, कोहली चिल्लाए – ‘ओए, पहला मैच है तेरा…
अहमदाबाद 15 मार्च 2021। कप्तान विराट कोहली के नाबाद 73 और डेब्यू कर रहे ईशान किशन के 56 रनों की बदौलत भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 13 गेंद रहते सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। ईशान किशन ने 4 और विराट कोहली ने तीन छक्के जड़े, ईशान किशन ने जब अर्धशतक जड़ा, तो उन्होंने बल्ला नहीं उठाया। तभी उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे कोहली ने किशन को चारों तरफ बल्ला दिखाने को कहा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
पहला टी-20 मैच खेल रहे ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ने के बाद कुछ ही सेकंड के लिए बल्ला उठाया. तभी पीछे से विराट कोहली चिल्लाए- ‘ओए, चारों तरफ बैट दिखा. पहला मैच के तेरा. बहुत अच्छे.’ उन्होंने चहल टीवी के दौरान इस बात का खुलासा किया. जब चहल ने उनसे पूछा, ‘ईशान तुमने कुछ सेकंड तक बैट नहीं दिखाया.’ तब किशन बोले- ”मुझे उस वक्त पता नहीं चला कि मैंने अर्धशतक पूरा कर लिया है. विराट कोहली ने बोला टॉप ईनिंग. उसके बाद मुझे पता चला. मैं अर्धशतक के बाद बहुत कम बल्ला उठाया हूं. पीछे से विराट कोहली की आवाज आती है, ओए चारों तरफ बैट दिखा. सबको बैट दिखा. पहला मैच है तेरा. बहुत अच्छे.”