Begin typing your search above and press return to search.

देखिये वीडियो : धोनी का स्केच पकड़ी नजर आई बेटी जीवा…मां ने पूछा ये कौन है ? जीवा बोली….

देखिये वीडियो : धोनी का स्केच पकड़ी नजर आई बेटी जीवा…मां ने पूछा ये कौन है ? जीवा बोली….
X
By NPG News

मुंबई 10 सितम्बर 2020 MS Dhoni: धोनी की वाइफ साक्षी ने और बेटी जीवा मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. दरअसल जीवा के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें जीवा (Ziva) अपने पापा यानि धोनी की स्केच से बनी तस्वीर हाथ में पकड़ी हुई है और साक्षी पूछती हैं कि आपने जो तस्वीर हाथ में रखी है वो किसकी है. इसपर जीवा बड़े प्यार से कहती हैं कि ये पापा हैं. इस जवाब पर साक्षी मजे लेते हुए कहती हैं कि तुम्हें पक्का पता है कि ये पापा है. ये तो धोनी हैं. मां के इस जवाब पर जीवा फिर से कहती हैं कि ये महेंद्र सिंह धोनी हैं., जिसके बाद साक्षी की हंसी की गुंज सुनाई देती है. जीवा के इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, ‘पापा बिगेस्ट फैन’. सोशल मीडिया पर मां औऱ बेटी की यह मस्ती लोगों को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा.
गौरतलब है कि इस बार सीएसके की और से सुरेश रैना और हऱभजन सिंह आईपीएल नहीं खेलने वाले हैं. दोनों अपने निजी वजह से आईपीएल से बाहर हुए हैं.

View this post on Instagram

Papa s biggest fan !

A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@ziva_singh_dhoni) on

Next Story