दुर्ग 22 अप्रैल 2021। भिलाई क्षेत्र के नेशनल हाईवे में उस समय हडकंप मच गया, जब अचानक एक चलती हुई एंबुलेंस वैन में आग लग गई। आग लगता देख एम्बुलेंस के ड्राईवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को बुझाया गया।
जानकारी के मुताबिक घटना भिलाई थाना क्षेत्र की है। आज दोपहर 2:30 बजे के आसपास एक एम्बुलेंस भिलाई स्थित लाइफ केयर से भिलाई 3 सनसाईन हॉस्पिटल जा रहा था, इस दौरान भिलाई 3 थाने के सामने चलती वैन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पल भर में पूरे एम्बुलेंस में फैलने लगी। ये देखकर एम्बुलेंस के ड्राइवर घनश्याम देशमुख ने जलती वैन से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना में एंबुलेंस पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस का ड्राइवर मरीज को लेने सनसाईन हॉस्पिटल जा रहा था। तभी ये हादसा हो गया।
फिलहाल घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची थी। एंबुलेंस में आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है बहरहाल पुलिस एंबुलेंस चालक से पूछताछ कर रही है।
Begin typing your search above and press return to search.
Next Story