Begin typing your search above and press return to search.

लाखों किसानों का इंतजार हुआ खत्म, PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत अन्नदाताओं के खातों में 7वीं किस्त… लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

लाखों किसानों का इंतजार हुआ खत्म, PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत अन्नदाताओं के खातों में 7वीं किस्त… लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
X
By NPG News

नईदिल्ली 1 दिसम्बर 2020. देश के लाखों किसानों का इंतजार आज खत्म हो गया. आज 1 दिसंबर है और इस डेट से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अन्नदाताओं के खातों में 7वीं किस्त के 2000 रुपये आने शुरू हो जाएंगे. पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों को आर्थिक मदद करने के लिए हर साल 6,000 रुपये प्रदान करती है. ये पैसे किसानों के खाते में तीन किस्तों में भेजे जाते हैं. सरकार अभी तक किसानों के खातों में छह किस्तों का पैसा भेज चुकी है. इसकी सातवीं किस्त दिसंबर महीने से मिलने लगेगी.

खबर यह भी है कि सरकार की इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए किसान अपना रजिस्ट्रेशन कराते भी हैं, लेकिन वे इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. मसलन, उत्तर-पूर्व के कई राज्यों से इस तरह की शिकायतें सुनने को मिलीं. इसके कई कारण होते हैं और वह यह कि रजिस्ट्रेशन कराते वक्त नाम की स्पेलिंग में कोई गलती रहने पर या फिर आधार और बैंक खाता नंबर में त्रुटि होने पर रजिस्ट्रेशन के बाद भी किसानों को लाभ नहीं मिल पाता. ऐसी स्थिति में आप घर बैठे अपने मोबाइल से भी इसकी जांच कर सकते हैं.

लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये की सातवीं किस्त का लाभ पाने के लिए जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, वे योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
  • इसके लिए उन्हें इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा.
  • आपको उस पर क्लिक कर देना है.
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको बेनिफिशरी स्टेटस दिखाई देगा.
  • अब आप उस पर क्लिक कर दें.
  • बेनिफिशरी स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर, खाता नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • इतना करने के बाद आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची में है या नहीं.
  • अब अगर आपका नाम इस लिस्ट में रजिस्टर्ड है और उसमें किसी प्रकार की गलती नहीं है, तो आपको योजना का लाभ जरूर मिलेगा.
  • इसके साथ ही आप योजना के मोबाइल ऐप के जरिए भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं कि लिस्ट में आपका नाम है या नहीं.

इन नंबरों पर फोन करके भी ले सकते हैं जानकारी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ पाने में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप सीधे कृषि मंत्रालय से भी संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए नंबरों पर फोन करना होगा या फिर मेल के जरिए लिखित शिकायत करनी होगी.

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर : 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर :155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स : 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन : 011-24300606
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है : 0120-6025109
  • ई-मेल आईडी : [email protected]
Next Story